Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी में अनियंत्रित बस के पलटने से कम से कम 38 लोग घायल हो गए, पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भटमऊ गांव के पास हुई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, दुर्घटना की शिकार बस बिहार के मुजफ्फरपुर से लखनऊ जा रही थी।
मुसाफिरखाना के सीओ अतुल सिंह ने कहा कि “पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अमेठी में एक बस जो मुजफ्फरपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी, अनियंत्रियत होकर पलट गई। उस सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया तथा बस को क्रेन द्वारा हटवाकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया गया।”