Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सुबह एक डंपर और ऑटो रिक्शा की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा अजगैन इलाके के एक लिंक रोड पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में पांच-पांच यात्री सवार थे। इसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
डंपर को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।