Kedarnath: चारों धामों में सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ के दर्शन के लिए ही पहुंच रहे हैं, पिछले आठ दिनों में 2.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।
मंदिर के द्वार 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे, तब से अब तक दो लाख 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा श्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं, जो नया रिकॉर्ड है। उन्होंने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी है।
रुद्रप्रयाग से सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि लगभग दो लाख 25 हजार तक यात्री हमारे केदारनाथ दर्शन कर चुके हैं हमारे और लगभग 25 हजार हमारे वाहन जो है केदारनाथ से वापस आ चुके है।