Indore: किशोरी से सामूहिक बलात्कार, 19 साल का युवक और एक नाबालिग लड़का हिरासत में

 Indore:  मध्य प्रदेश के इंदौर में 15 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने और इसका वीडियो बनाने के आरोप में एक व्यक्ति और एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया है।

डीसीपी ने विनोद कुमार मीना ने बताया कि 19 साल के व्यक्ति और नाबालिग लड़का पीड़िता के एक पुरुष मित्र को जानते थे। कुछ कारण वश दोनों में बातचीत बंद थी। दोनों में बातचीत कराने की बात बोल कर गैंगरेप को अंजाम दिया गया।

डीसीपी ने बताया, “कल एक नाबालिग लड़की और उसके परिवार के सदस्यों ने उसके परिचित दो लोगों के खिलाफ उसके साथ बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई थी।” उन्होंने बताया, “हमने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों में से एक नाबालिग है और दूसरा करीब 19-20 साल का है।”

डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि “थाना मलारगंज क्षेत्र के अंदर एक बालिका द्वारा थाने पर आकर अपने परिजनों के साथ शिकायत दर्ज कराई गई कि उसके साथ उसी के जानने वाले दो लड़कों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। तत्पश्चात बच्ची से पूछताछ के बात ये ज्ञात हुआ कि दोनों ही लड़के जिनके द्वारा ये कृत किया गया है लड़की का मेल फ्रेंड था पिछले कुछ दिनों से बच्ची का मेल फ्रेंड से झगड़ा चल रहा था। बातचीत नहीं हो रही थी। उसी की तर्ज पर वापस पुनः दोस्ती कराने का बोलकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। तत्पश्चात हमने तत्काल कल ही एफआइआर के बाद दोनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया है बाकी जो वैधानिक कार्रवाई होगी वो की जाएगी।बच्ची माइनर है। एक लड़का भी माइनर है। दूसरा एक लड़का 19 से 20 साल के बीच का है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *