Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा मौसम खराब रहने के पूर्वानुमान के मद्देनजर पांच से सात अक्टूबर तक स्थगित करने की घोषणा की है।
अधिकारियों ने बताया कि नवरात्र के दौरान 1.70 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।
श्राइन बोर्ड ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम संबंधी परामर्श के मद्देनजर, वैष्णो देवी यात्रा पांच से सात अक्टूबर तक स्थगित रहेगी।’’
श्रद्धालु अश्विन शर्मा ने बताया कि “तीन दिनों के लिए जो यात्रा बंद की गई है श्राइन बोर्ड की तरफ से, वो हम समझते हैं कि कितना दुख की बात है। लेकिन श्राइन बोर्ड हमारी ही सेवा के लिए है, हमारी सुरक्षा की दृष्टि से करता है।
तो हमें उनका सहारा देना पड़ेगा और हमें उनको सपोर्ट करना पड़ेगा इस समय। अन्यथा कल को कोई हानि या दुर्घटना होती है तो उसको बचाने के लिए वो पहले से तैयार होते हैं।आप भी सहयोग बनाये रखे।
श्राइन बोर्ड जब-जब आपसे मदद मांगता है, आप मदद करते रहे। जय माता दी।”