Srinagar: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा के बीच 161 तीर्थयात्रियों का 30वां जत्था अमरनाथ मंदिर के लिए रवाना हुआ, तीर्थयात्री बालटाल और पहलगाम के रास्तों से गुफा मंदिर के लिए रवाना हुए, सोनमर्ग के लिए आठ गाड़ियों में 128 यात्री और पहलगाम के लिए पांच गाड़ियों में 34 यात्री रवाना हुए।
इस साल अब तक पवित्र मंदिर के दर्शन करने वालों की संख्या 4.25 लाख से ज्यादा हो गई है, 52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी। यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी। इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार है।
तीर्थयात्री विनय कुमार सिंह ने कहा कि “सिक्योरिटी गार्ड बहुत बढ़िया है रात में रूके उसकी भी व्यवस्था बहुत बढ़िया है, बहुत अच्छा लगा, अभी फौज का जो सिस्टम है कैनाल के थ्रू लेकर जा रहे हैं वो भी बहुत अच्छा है। हमको आशा है आगे भी अच्छा ही रहेगा। हम पहली बार आए हैं बहुत अच्छा लग रहा है। भगवान से प्रार्थना करूंगा देश भी सुख शांति से रहे है।”