Kolkata: दुर्गा पूजा के छह दिनों के दौरान 50 लाख से ज्यादा लोगों ने कोलकाता मेट्रो से यात्रा की, मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में 1.77 फीसदी ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया।
दक्षिणेश्वर और न्यू गरिया के बीच ब्लू लाइन पर 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच 44.19 लाख लोगों ने यात्रा की। ग्रीन लाइन 2, हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड में कुल 3.79 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जबकि सेक्टर 5 और सियालदह के बीच ग्रीन लाइन-1 में 2.53 लाख लोगों ने यात्रा की।
शहर के उत्तरी किनारे पर स्थित दम दम मेट्रो स्टेशन पर सबसे ज्यादा 4.43 लाख लोगों की आवाजाही दर्ज की गई, इसके बाद कालीघाट (3.61 लाख) और सोवाबाजार-सुतानुति (3.11 लाख) का स्थान रहा।
दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता मेट्रो ने अपनी सेवा के घंटे बढ़ा दिए थे और इस दौरान दोनों साइड पर त्योहारी भीड़ को संभालने के लिए स्पेशल मेट्रो चलाई गई।