Jammu Kashmir: अमरनाथ यात्रा एक हफ्ते पहले हुई बंद, ट्रैक की मरम्मत का काम जारी

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा को तय समय से एक हफ्ता पहले ही रोक दिया गया है। हाल ही में हुई भारी बारिश से ट्रैक को नुकसान पहुंचा है, जिसकी मरम्मत का काम जारी है। अधिकारियों ने शनिवार को ये जानकारी दी।

ये यात्रा तीन जुलाई को शुरू हुई थी और रक्षाबंधन पर यानी 9 अगस्त को समाप्त होने वाली थी। लेकिन भारी बारिश के कारण जरूरी मरम्मत और सुधार कार्यों को देखते हुए अधिकारियों ने इसे एक हफ्ते पहले ही खत्म करने का फैसला किया है।

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, “हाल ही में हुई भारी बारिश और श्री अमरनाथ जी यात्रा मार्ग के बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों पर ट्रैक की मरम्मत की आवश्यकता के कारण, इन दोनों मार्गों पर यात्रा को बंद कर दिया गया है।”

उन्होंने आगे बताया, “ये देखा गया है कि ट्रैक पर लगातार मशीनों और कर्मचारियों की तैनाती के कारण हम यात्रा को फिर से शुरू नहीं कर पाएंगे। इसलिए तीन अगस्त से दोनों मार्गों से यात्रा स्थगित रहेगी।” बिधूड़ी ने बताया कि इस साल अब तक 4.10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन किए हैं। वहीं, पिछले साल ये संख्या 5.10 लाख से ज्यादा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *