Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिशों के तहत रेलवे अधिकारियों ने कटरा रेलवे स्टेशन पर उनकी सुविधा के लिए बैटरी से चलने वाली गाड़ियां शुरू की हैं।
ये गाड़ियां लोगों को रेलवे प्लेटफार्म से पार्किंग एरिया तक और वापस प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए उचित दरों पर सेवाएं देगी, माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए शहर आने वाले लोगों ने इस कदम की तारीफ की है।
कोई भी व्यक्ति 50 रुपये खर्च कर ये सेवा ले सकता है। हालांकि सामान के लिए 100 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। श्रद्धालुओं का कहना है कि “हमने पहली बार ही यूज किया है, लेकिन बहुत ज्यादा सहूलियत है इसमें, आराम से बैठकर आए हैं वरना इतने सामान के साथ आना मुश्किल हो जाता और जैसे थके हुए हैं यात्रा करके आए हैं तो थके हुए ही होते हैं ऐसे में ये वाली सुविधा की वाकई बहुत ज्यादा जरूरत है।”
“मेरे ख्याल से ये बहुत अच्छी सुविधा की है रेलवे ने, क्योंकि कोई बुजुर्ग है उसके लिए कन्वेनिएंट है। हम लोग जैसे होता है कि सामान है, लेडीज के साथ हम लोग कैसे जाएंगे, लेकिन हमें पता नहीं था कि ये सब शुरू हुआ है। ये सरप्राइज था हमारे लिए।”