Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से भारी सुरक्षा के बीच 244 अमरनाथ यात्रियों का जत्था गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ, यह अमरनाथ तीर्थयात्रियों का 21वां जत्था है।
100 तीर्थयात्री 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम रास्ते से और बाकी 14 किलोमीटर तेज चढ़ाई वाले बालटाल रास्ते से मंदिर की ओर निकले।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी, बालटाल और पहलगाम के रास्ते होने वाली यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी। हर साल लाखों श्रद्धालु गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से बने शिवलिंग का दर्शन करने अमरनाथ यात्रा करते हैं।
तीर्थत्रियों का कहना है कि “हम पहली बार जा रहे है, यहां पर खाने की और सिक्योरटी ती बहुत अच्छी तरह से व्यवस्था है पूरी। यहां बहुत अच्छा अरेंजमेंट था आर्मी का और मैं चाहती हूं हर कोई आए यहां पर और बाबा जी के दर्शन करें।”