Jammu-Kashmir: भारी बारिश की वजह से जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बालटाल रास्ते से अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई। अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई। एक रास्ता अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम रास्ता है। दूसरा गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबा, लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल रास्ता है।
52 दिनों की तीर्थयात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी, पिछले साल साढ़े चार लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। तीर्थयात्रियों का कहना है कि “अभी हम हेलीपैड पर हैं। यहां से हम बालटाल भी गए थे। बारिश के कारण यात्रा को रोक दिया गया है। भारी संख्या मे श्रद्धालु आए हुए हैं और गौरी शिवा मंडल के द्वारा भंडारा में यहां यात्रियों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था है। रहने, खाने, पानी की व्यवस्था बिल्कुल निःशुल्क की जा रही है।”
बता दें कि हर साल लाखों तीर्थयात्री हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाले बर्फ के लिंग का दर्शन करने आते हैं।