Indigo: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से देश भर में विमान यात्री परेशान, जल्द हालात सुधरने की कामना

Indigo: देश भर के हवाई अड्डों पर हैरान-परेशान यात्रियों की एक ही शिकायत थी। सभी देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की वजह से फंसे हुए थे। इंडिगो पिछले कुछ दिनों से भारी संख्या में उड़ानें रद्द कर रही है।

बताया जा रहा है कि इंडिगो के परिचालन में ‘चालक दल-अनुकूलन’ के डीजीसीए के निर्देश से रुकावट आई है। इससे सभी तरह के यात्री प्रभावित हुए हैं। परिवार, तीर्थयात्री, एथलीट, छात्र, कारोबारी और सैलानी जैसे तमाम यात्री।

बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, आंध्र प्रदेश के नलगोंडा से अयप्पा भक्त आए थे। उन्हें कोच्चि के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी। उड़ान रद्द होने पर वे आक्रोेश में थे।

इंडिगो के रवैये के कारण एक नवविवाहित जोड़े को वर्चुअल रूप से अपनी शादी के रिसेप्शन में शामिल होना पड़ा। उनकी शादी 23 नवंबर को भुवनेश्वर में हुई थी। तीन दिसंबर को कर्नाटक के हुबली में उनका रिसेप्शन था। उड़ान रद्द हो गई तो जोड़े को भुवनेश्वर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समारोह में शामिल होना पड़ा।

जयपुर में विदर्भ अंडर-16 क्रिकेट टीम राजस्थान के साथ मैच खेलने आई थी। उड़ान रद्द होने पर टीम हवाई अड्डे पर ही फंसी रही।

तमाम यात्रियों को अपनी परेशानियां दूर होने का इंतजार है। सभी की निगाहें इंडिगो पर टिकी हैं। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि एयरलाइन के सभी उड़ान जल्द सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *