Indian Railway: दिवाली-छठ के दौरान प्रयागराज से खुलेंगी 500 विशेष ट्रेन

Indian Railway: दिवाली और छठ जैसे त्योहार नजदीक हैं, इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ होती है। इसे देखते हुए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। त्योहारों के दौरान भारी संख्या में यात्रियों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने देश भर में 12 हजार से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।

इस कदम का मकसद परिवार के साथ त्योहार मनाने घर जा रहे लाखों लोगों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करना है। उत्तर प्रदेश में, उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर खास व्यवस्था की है। इसमें उन्नत टिकट प्रणाली और बेहतर यात्री सहायता सेवाएं शामिल हैं।

उत्तर मध्य रेलवे ने त्योहारी सीजन के लिए करीब 500 विशेष रेलगाड़ियां शुरू की हैं। इनमें कई ट्रेन प्रमुख जंक्शनों से होकर जाएंगी। सुविधाजनक यात्रा के लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन बढ़ा दिए गए हैं। समय पर ट्रेन चलाना सुनिश्चित करने के अलावा प्राथमिक चिकित्सा और निगरानी प्रणालियों को भी मजबूत किया गया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के मौसम में उनका पूरा ध्यान सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने पर है। साथ ही गृहनगर आने-जाने वालों की भारी भीड़ को नियंत्रित करना है।

सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि “बड़ी संख्या में टिकटिंग के अरेंजमेंट्स, ताकि लोगों को टिकट खरीदने में किसी तरह की असुविधा न हो। बहुत बड़ी, लंबी लाइनें न लगें। लोग सुविधा के साथ टिकट खरीद सकें। इसके अलावा मे आई हेल्प यू बूथ हम एस्टैब्लिश करेंगे, हर अपने बड़े स्टेशन पे, ताकि किसी तरह की जानकारी के अभाव में लोग इधर-उधर न भटकें। लोगों को सही दिशा में, सही ट्रेन, सही प्लेटफॉर्म, सही समय पर मिल सके, इसके लिए लोगों को जानकारी देने के लिए मे आई हेल्प यू बूथ रहेंगे।”

“माननीय रेल मंत्री द्वारा यह घोषणा की गई है कि हम लोग दीपावली और छठ के अवसर पे 12,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन करने जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर-मध्य रेलवे द्वारा अब तक लगभग 500 त्योहार विशेष गाड़ियों की घोषणा की जा चुकी है, जिनका संचालन लगातार किया जा रहा है।

हम लोगों ने नवरात्रि, दशहरा, उसके बाद से लगातार इन ट्रेनों का संचालन कर रहे हैं और दीपावली, छठ के लगभग नजदीक आते ही इनकी फ्रिक्वेंसी लगातार बढ़ती जा रही है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *