Chardham: गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर

Chardham: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर पर हैं, इसी कड़ी में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित यात्रा पड़ावों पर यात्रा प्रबंधन व तीर्थयात्रियों की सुविधा को लेकर स्वीकृत कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा है कि भूस्खलन प्रभावित व संकरे हिस्सों में वाहनों की आवाजाही को सुरक्षित व सुचारू बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है जिसके लिए हम एक माह पूर्ब से ही तैयारी में जुटे हुए हैं, चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के साथ यमुनोत्री मार्ग तथा प्रमुख यात्रा पड़ावों का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही कहा कि आसन्न चारधाम यात्रा को देखते हुए यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग के अनुरक्षण व रेलिंग्स की मरम्मत, हाई मास्ट लाईट की स्थापना, आठ सीटर शौचालय के निर्माण, विश्राम गृहों के अनुरक्षण आदि कार्यों के लिए  धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।

वहीं उत्तरकाशी एसपी ने बताया है कि 10 मई से जो यात्रा शुरू हो रही है उसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं और यहां जो यात्री आए उन्हें किसी तरह के सुविधा न हो और एक अच्छी यादें यहां से लेकर जाए और पिछले बर्ष जो हमारी कमियां रही है उसको इस बार पूरा किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *