Mobile Tariff: घाटे में चल रही टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन आइडिया ने चार जुलाई से अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें 11 से 24 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है, इससे पहले रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने भी तीन जुलाई से मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया था।
वोडाफोन आइडिया की तरफ से कहा गया कि कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुविधाओं से भरपूर प्लान की बेहतरीन सीरीज तैयार की है, कंपनी ने 28 दिनों के अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान को लगभग 11 फीसदी बढ़ाकर 179 रुपये से 199 रुपये कर दिया है।
वहीं वीआई ने प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा वाले अपने 84 दिन के प्लान की कीमत 719 रुपये से बढ़ाकर 859 रुपये कर दी है, कंपनी ने 365 दिन वाले सालाना प्लान को 21 फीसदी बढ़ाकर 3,499 रुपये कर दिया है।
वीआई ने 24 जीबी डेटा सीमा वाले 365 प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी कीमत 1,799 रुपये ही रहेगी। कंपनी ने कहा कि “वोडाफोन आइडिया फोरजी को और बेहतर बनाने के साथ-साथ फाइवजी सेवाएं शुरू करने के लिए अगली कुछ तिमाहियों में महत्वपूर्ण इन्वेस्टमेंट की योजना बना रहा है।”