उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आठवें ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थित जागेश्वर धाम के कपाट जिले के श्रद्धालुओं के लिए बुधवार यानी आज से खोल दिये गए हैं। करीब तीन माह से अधिक समय के बाद जिले के श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। श्रद्धालु पूर्वाह्न आठ बजे से अपराह्न पांच बजे तक मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर श्रद्धालुओं का मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित होगा और प्रसाद अथवा जल अर्पित करने पर भी मनाही है। मंदिर की घंटियों को बांधा गया है। मंदिर वर्तमान में केवल अल्मोड़ा जिले के श्रद्धालुओं के दर्शन मात्र के लिए खोला गया है। उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में बताया कि सर्वप्रथम आरतोला नामक स्थान पर बनाए गए प्रथम जांच केन्द्र पर श्रद्धालुओं का पंजीकरण होगा और पहचान पत्रों की जांच के उपरांत प्रत्येक श्रद्धालु को पास जारी किया जाएगा। जहां सभी श्रद्धालुओं को सैनिटाइज करने के साथ ही उनकी थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी।
ताज़ा खबर
हिमालय को शोध कें केंद्र में रखें हिमालय क्षेत्र के विश्वविद्यालय: निशंक
देहरादूनः आप लोगों ने हिमालय में साधना की है, अध्ययन-ज्ञानार्जन किया है, हिमालय के गुण ग्रहण किए है। अब समय आ गया है इन...
देहरादून: दृष्टिबाधित युवती के साथ एक साल तक हुआ दुष्कर्म
देहरादून की एक दृष्टिबाधित युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह मामला शहीद भगत सिंह कालोनी का है जहां किराएदार ही...
पिता के आरोपों से घिरी शेहला रशीद, पढ़िए कौन है शेहला रशीद
शेहला राशीद जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNSU) की पूर्व उपाध्यक्ष है। जिनके पिता ने उनपर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के...
Jai ho Baba jageshwer ji ki