Madhya Pradesh: इस महिला डिप्टी कलेक्टर ने गृहप्रवेश के लिए छुट्टी ना मिलने पर दिया इस्तीफा

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां महिला डिप्टी क्लेक्टर को गृहप्रवेश में जाने के लिए नहीं छुट्टी ना मिलने पर, महिला ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।

मध्य प्रदेश की एक महिला डिप्टी कलेक्टर धार्मिक आयोजन में जाने के लिए अवकाश ना मिलने से इतनी नाराज हो गई कि उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा ही दिया। बताया जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर को गृहप्रवेश में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस पर उनका कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Madhya Pradesh:      Madhya Pradesh

यह मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर का है, जहां एसडीएम के पद पर निशा बांगरे तैनात थी। लेकिन उनको अपने घर में धार्मिक कार्यक्रम में जाने के लिए जब अवकाश नहीं मिला तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनक कहना है कि इस धार्मिक आयोजन के संयोजक उनके पति हैं और वह अपने मकान के गृहप्रवेश के साथ ही विश्व शांति दूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने के लिए अवकाश मांग रही थी।

Madhya Pradesh: लेकिन प्रशासन विभाग ने उन्हें इस धार्मिक अनुष्ठान में जाने की छुट्टी देने से इनकार कर दिया, जानकारी के अनुसार महिला डिप्टी कलेक्टर ने पिछले काफी समय से अवकाश नहीं लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *