Yuzvendra Chahal: अपनी मिस्ट्री गर्ल के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे दिखाई दिए युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद क्रिकेटर अक्सर एक मिस्ट्री गर्ल का साथ स्पॉट हो रहे हैं। इसी के साथ वह बीते दिन भारत बनाम न्यूजीलैंड देखने भी पहुंचे, जिसकी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच खुद मिस्ट्री गर्ल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने आप को ‘लकी’ बताया है। दरअसल, यह मिस्ट्री गर्ल और कोई नहीं, बल्कि आरजे महविश है। महविश ने भारत की ऐतिहासिक जीत की खुशी एक पोस्ट के जरिए शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, ‘कहा था ना जीता के आउंगी। मैं टीम इंडिया के लिए लकी हूं।’

आरजे महवाश यूं तो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी वीडियोज के कारण ट्रेंड में रहती हैं मगर अब लोग उन्हें चहल की ‘मिस्ट्री गर्ल’ का टैग दे रहे हैं। जिस दौरान क्रिकेटर के तलाक की खबरें लाइमलाइट में थीं उस दौरान ट्रोलर्स ने महवाश को तलाक का कारण बता दिया था। ऐसी खबरें जब इन्फ्लुएंसर तक पहुंची तो उन्होंने एक पोस्ट के जरिए हर किसी की मुंह बंद कर दिया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर फैल रही हैं। ये देखना सचमुच फनी है कि ये अफवाहें कितनी निराधार हैं।’

आरजे ने जवाब दिया था, ‘अगर आप किसी अपोजिट जेंडर के शख्स के साथ देखे जाते हैं, तो क्या इसका मतलब ये है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें, ये कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं 2-3 दिनों से सब्र रख रही हूं, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की इमेज को छिपाने के लिए इसमें अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी। मुश्किल समय में लोगों को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शांति से रहने दें।’

बता दें कि अटकलें पहली बार क्रिसमस के मौके पर फैलनी शुरू हुई थीं। युजवेंद्र और आरजे महवाश उसी समय चर्चा में आए थे जब उन्हें क्रिसमस के मौके पर डिनर पार्टी में देखा गया था। इसके बाद दोनों को पार्टी में साथ स्पॉट किया गया। यही कारण है कि दोनों को लेकर डेट करने की खबर सामने आई। हालांकि, मावाश ने इसे सिरे नकार दिया था।

वहीं युजी चहल और आरजे माहवाश के साथ बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे दिखाई दिए। तीनों ने स्टेडियम में साथ में मैच देखा और जमकर सेल्फी ली। अब सोशल मीडिया यूजर्स युजी के मजे लेते दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, युजी भाई अगली एलिमनी तैयार रखना। एक और यूजर ने कहा, फिर से धोखा मत खा जाना। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, भविष्य के लिए बधाई युजी भाई।

0 thoughts on “Yuzvendra Chahal: अपनी मिस्ट्री गर्ल के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे दिखाई दिए युजवेंद्र चहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *