WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका बना नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन, ऑस्ट्रलिया को 5 विकेट से हराया

WTC Final 2025: आईसीसी के टूर्नामेंट के नॉक आउट मुकाबलों के लिए अक्सर चोकर्स कहलाने वाली टीम साउथ अफ्रीका ने अब यह ठप्पा अपने ऊपर से हटा दिया है। प्रोटियाज टीम अब चोकर्स नहीं चैंपियन कहलाएगी।

लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, इसके साथ ही साउथ अफ्रीका टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

साउथ अफ्रीका टीम ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती है, इससे पहले 1998 में प्रोटियाज टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम आईसीसी के दो टाइटल के बीच सबसे लंबा इंतजार करने वाली टीम बन गई है। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है। वेस्‍टइंडीज ने 2 आईसीसी ट्रॉफी के लिए 25 साल का इंतजार किया था।

विंडीज टीम ने 1979 में वनडे विश्‍व कप और 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम आ गई है। भारत को 2 आईसीसी ट्रॉफी के लिए 19 साल का इंतजार करना पड़ा था। कपिल देव की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने पहली बार 1983 में वनडे विश्‍व कप जीता था। इसके बाद 2002 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया था।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *