WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले बेहतर स्थिति में

WTC Final: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अफसोस है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे बल्लेबाजी के दौरान मिले मौकों को भुनाने में नाकाम रही।

हालांकि स्मिथ मुकाबले में टीम की स्थिति से संतुष्ट हैं और उनका मानना है कि मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल मुकाबले में बेहतर स्थिति में है।

लंदन के लॉर्ड्स ग्राउंड पर खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 212 रन पर आउट हो गई।इसमें स्मिथ के 112 गेंदों पर बनाए 66 रन और ब्यू वेबस्टर की 92 गेंदों पर खेली 72 रनों की पारी शामिल है।

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट पर 43 रनों के स्कोर पर रोक दिया था। स्मिथ को उम्मीद है कि लगातार बदलते उछाल से भरी लॉर्ड्स की पिच पर दक्षिण अफ्रीका की कमजोर बल्लेबाजी को ढेर करने में मदद मिलेगी।

स्मिथ का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा फिलहाल भारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *