Wrestling Championship: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए जाएगी भारतीय टीम, सरकार से मिली हरी झंडी

Wrestling Championship: केंद्र सरकार ने विश्व चैंपियनशिप में भारतीय कुश्ती टीम के जाने को मंजूरी दे दी है, चैंपियनशिप में जाने के लिए 12 रेसलर चुने गए थे, जिन्होंने सुबह से खेल मंत्री मनसुख मांडविया के आवास के बाहर डेरा डाला हुआ था, रेसलर्स की मांग थी कि खेल मंत्री इस मामले को देखें।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को गुरुवार को तीनों भारतीय टीमों को चैंपियनशिप से बाहर करने का फैसला लिया था क्योंकि साक्षी मलिक के पति पहलवान सत्यव्रत कादियान ने अंडर-23 और सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रायल के महासंघ के फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

सत्यव्रत कादियान ने दलील दी कि चूंकि डब्ल्यूएफआई निलंबित है, इसलिए वो ट्रायल आयोजित करने का फैसला लेकर कोर्ट की अवमानना ​​कर रहा है। डब्ल्यूएफआई को मंत्रालय ने निलंबित कर दिया है और आईओए ने एडहॉक कमेटी को फिर से शुरू करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने इस साल फरवरी में डब्ल्यूएफआई का निलंबन हटा दिया है।

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि “वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए हमारे पहलवान जाने के लिए तैयार थे, उसकी टिकट भी हो गई थी लेकिन तत्काल असर से कोर्ट इशू की वजह से उसके ऊपर ब्रेक लगाई गई थी।आज पहलवानों का ग्रुप मुझे मिला, विषय मुझे बताया और मैंने निर्देश दिया कि कोर्ट के मामले कोर्ट में चलते रहेंगे लेकिन मेरे भारत के पहलवानों को वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलनी चाहिए, उनको जाने का अवसर मिलना चाहिए और जहां भी जरूरी कहने की आवश्यकता थी मैंने बातचीत की है और ये रेसलर जाएंगे, खेलेंगे और मेडल लेकर आएंगे।”

इसके साथ ही कहा कि “कोई भी फेडरेशन अपने हिसाब से अच्छा काम करे, चले सरकार उसकी मदद करती है। देश में स्पोर्टस आगे बढ़े, हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर बेस्ट प्रदर्शन करें यही देश की अपेक्षा है, यही मंत्रालय की अपेक्षा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *