WPL 2026: यूपी वॉरियर्स महिला के मुख्य कोच अभिषेक नायर ने सोमवार को माना कि आरसीबी के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में हरलीन देओल को ओपनिंग के लिए भेजना एक गलत फैसला था, जिसकी पूरी जिम्मेदारी वो खुद लेते हैं।
नायर ने कहा कि हरलीन को ओपनिंग के लिए भेजने का मकसद ये था कि जब गेंद स्विंग हो रही हो, तो शीर्ष पर एक मजबूत और टेक्निकली अच्छी बल्लेबाज हो और कुछ पावर-हिटर को इनिंग के बाद के हिस्से के लिए बचाया जा सके।
नायर ने सोमवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सोचने का एक हिस्सा ये था कि हमें लगा कि स्विंग होती गेंद के साथ, हरलीन पावरप्ले में थोड़ा वैल्यू जोड़ सकती हैं। वो जाहिर है टेक्निकली सही हैं। लेकिन आज ये काम नहीं आया।” नायर ने माना, “मुझे लगा कि ये एक गलत फैसला था और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इसके पीछे सोच यह थी कि पहले मजबूती बनाए रखें और फिर उम्मीद है कि पिच बेहतर होने पर बाद में पावर-हिटिंग करेंगे, क्योंकि हमने शुरुआत में थोड़ी स्विंग का अंदाजा लगाया था। मुझे लगा था कि बीच में किरण नवगिरे के साथ मैच-अप काम करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसलिए हम बेवकूफ दिखे।”
यूपी वॉरियर्स ने पहले इनिंग में अनुभवी ऑलराउंडर डिएंड्रा डोटिन और दीप्ति शर्मा की शानदार बचाव पारी की बदौलत एक नाटकीय पतन से उबरते हुए 143/5 का स्कोर बनाया था। बाद में ग्रेस हैरिस ने 40 गेंदों में 85 रन बनाकर पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को यूपी वारियर्स पर नौ विकेट से शानदार जीत दिलाई।