WPL 2026: गुरुवार को यूपी वॉरियर्स पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत के बाद, आरसीबी की ऑलराउंडर नादिन डी क्लार्क ‘पर्पल कैप’ की रेस में सबसे ऊपर पहुंच गई हैं। मैच में चार विकेट लेने के साथ ही इस सीजन में उनके कुल 15 विकेट हो गए हैं।
उन्होंने गुजरात जायंट्स की सोफी डिवाइन को पीछे छोड़ दिया है। सोफी के नाम भी 15 विकेट हैं, लेकिन बेहतर इकोनॉमी रेट और औसत के कारण डी क्लार्क उनसे आगे निकल गई हैं। दिल्ली कैपिटल्स की नंदनी शर्मा 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उनके बाद लॉरेन बेल, अमेलिया केर और एन श्री चरणी का नंबर आता है, जिनके नाम 12-12 विकेट हैं।
वहीं ‘ऑरेंज कैप’ की लिस्ट में टॉप पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई इंडियंस की नेट साइवर-ब्रंट छह पारियों में 319 रन के साथ पहले नंबर पर बनी हुई हैं। हालांकि, आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना यूपी वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 54 रन की पारी खेलकर दूसरे नंबर पर आ गई हैं। आठ पारियों में अब उनके कुल 290 रन हैं।
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। उनके सात पारियों में 260 रन हैं। यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग 248 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। उनके बाद उनकी टीम की साथी फोबे लिचफील्ड का नाम है, जिन्होंने चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले 243 रन बनाए थे।