Women’s Hockey: महिलाओं की हॉकी इंडिया लीग में ओडिशा वॉरियर्स टीम की कप्तान नेहा गोयल फाइनल से पहले आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। खासकर पेनल्टी शूटआउट में टीम को मिली कामयाबी ने उनके जोश को ज्यादा बढ़ाया है।
नेहा का कहना है कि अगर फाइनल में भी पेनल्टी शूटआउट होता है तो उनकी टीम जीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि टीम के तीन मैच इसी तरह के रहे जिससे गोलकीपर भी पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी हुई हैं।
गोयल ने मैच के दौरान अनजाने में बैकस्टिक फाउल के लिए कार्ड मिलने के बारे में भी बताया। नेहा ने कहा कि उन्होंने अंपायरों को बताया था कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया फिर भी अंपायर ने उन्हें कार्ड दे दिया।
नेहा के मुताबिक उनकी टीम अब फाइनल से पहले आराम और रिकवरी पर फोकस करेगी। दिल्ली एसजी पाइपर्स ने हीरो हॉकी इंडिया महिला लीग में ओडिशा वॉरियर्स को शूटआउट में 3-2 से हराकर अपना अभियान खत्म किया।
निर्धारित समय सीमा के आखिर तक दोनों टीमें एक-एक गोल करके बराबरी पर थीं। हार के बावजूद ओडिशा वॉरियर्स लीग के फाइनल में पहुंच गई है। वॉरियर्स का शनिवार को मुकाबला सूरमा हॉकी क्लब और राढ़ बंगाल टाइगर्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।