Women’s Asian Cup: भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर में फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए इराक को 5-0 से शिकस्त दी।
भारतीय टीम ने पहले हाफ में 2-0 से बढ़त बनाई हुई थी, पहले हाफ में भारतीय टीम के लिए संगिता बसफोर और मनीषा ने गोल दागे। फिर दूसरे हाफ में कार्तिका अंगामुथु, फानजोबाम निर्मला देवी और नोंगमाईथेम रतनबाला देवी ने गोल कर टीम को जीत दिलाई।
भारतीय टीम के तीन मैच में 22 गोल हो गए हैं, इस तरह भारतीय टीम को अभी तक एक भी मैच में हार नहीं मिली है और ग्रुप बी में भारत नौ अंक और +22 के गोल अंतर से शीर्ष पर बैठा है।
थाईलैंड की टीम इस समय छह अंक लेकर ग्रुप में दूसरे स्थान पर है और अब मंगोलिया से भिड़ेगी, भारत और मेजबान देश के बीच मुकाबला दिलचस्प रहेगा क्योंकि ग्रुप की विजेता टीम ही आगे बढ़ेगी। इसलिए शनिवार को जीत दर्ज करने वाली टीम ही अगले दौर में पहुंचेगी।
मंगोलिया (13-0) और तिमोर लेस्ते (4-0) के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी थी, खिलाड़ियों ने मैच में शुरू से ही अपना दबदबा कायम किया।