Women WC: 1983 जैसा इतिहास रचने की दहलीज पर भारतीय टीम, फाइनल में द. अफ्रीका से मुकाबला

Women WC: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। टीम कुछ वैसा कारनामा दोहराने से बस एक कदम की दूरी पर है जो 1983 में भारतीय पुरुष टीम ने किया था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम रविवार को नवी मुंबई में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए नजरें जमाए है।

जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद 127 और हरमनप्रीत के 89 रनों की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया। ये एक ऐसी जीत है जिसने आत्मविश्वास तो बढ़ाया है लेकिन उम्मीदें भी आसमान तक पहुंचा दी हैं।

हालांकि, फाइनल में चुनौती आसान नहीं दिखती। लौरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टूर्नामेंट में जबरदस्त संयम दिखाया है और बड़ी हार के बाद वापसी करते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। मारिजान काप और तजमिन ब्रिट्स जैसी स्टार खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ अफ्रीकी टीम जीत हासिल करने के लिए बेताब होगी।

नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम पर रविवार को खिताबी मुकाबले में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो सवाल बना रहेगा कि दबाव में कौन अपना धैर्य बनाए रखेगा? हरमनप्रीत और उनकी टीम के लिए, यह वो रात हो सकती है जब वो आखिरकार 1983 जैसे सुनहरा लम्हे को जीने का मौका करोड़ों भारतीयों को देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *