Vinesh phogat: रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल की मांग को लेकर फैसला अब 16 अगस्त को आएगा, आईओए के वकील विदुशपत सिंघानिया ने बताया कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने मामले में 16 अगस्त को फैसला देने को कहा है। हालांकि, कोर्ट ने मामले को टालने की वजह साफ नहीं की है।
पिछले हफ्ते पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्री-स्टाइल फाइनल में वेट-इन के समय 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था, मामले में यह तीसरी बार है जब फैसले की तारीख को बिना वजह बताए आगे बढ़ाया गया है।
विदुशपत सिंघानिया, एडवोकेट, आईओए “कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट का एक ईमेल आया था सारी पार्टियों को। उन्होंने टाइम एक्टेंशन कर दिया है। अब ये टाइम एक्सटेंड 16 अगस्त साढ़े नौ बजे इंडिया टाइम तक हो चुका है।”