Vijay Hazare Trophy: 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र की कप्तानी करेंगे टीम में पृथ्वी शॉ और जलज सक्सेना भी शामिल हैं, जो इस सीजन की शुरुआत से पहले ही राज्य टीम में शामिल हो गए थे।
महाराष्ट्र को एलीट ग्रुप सी में रखा गया है और टूर्नामेंट के पहले मैच में 24 दिसंबर को जयपुर में उसका सामना पंजाब से होगा। इस ग्रुप की अन्य टीमें सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मुंबई, छत्तीसगढ़ और गोवा हैं।
टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, अंकित बावाने, राहुल त्रिपाठी, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), विक्की ओस्तवाल, जलज सक्सेना, रामकृष्ण घोष, रजनीश गुरबानी, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, निखिल नायक (विकेटकीपर), प्रदीप दाधे, सिद्धार्थ म्हात्रे, सचिन दास, सत्यजीत बच्छाव।