U17 World Championship: अंडर 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में महिला पहलवानों ने लहराया परचम

U17 World Championship: जॉर्डन के अम्मान में चल रहे अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान काजल ने 69 किलो कैटेगरी में यूक्रेन की पहलवान ओलेकसांद्रा रिबाक को 9-2 दी करारी शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता है। ये कामयाबी हासिल करने वाली काजल देश की पांचवीं पहलवान बन गई हैं।

भारत की एक और पहलवान श्रुतिका 46 किलो के फाइनल में जापान की यू कात्सुमे की चुनौती से पार नहीं पा सकीं और महज 40 सेकेंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हार की वजह से उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। राज बाला ने जापान की मोनाका उमेकावा को 11-5 से हराकर 40 किलो कैटेगरी कांस्य पदक जीता, जबकि मुस्कान ने 53 किलो के कांस्य प्लेऑफ मैच में अमेरिका की इसाबेला गोंजालेस को मात देकर भारत के खाते में एक और पदक डाल दिया।

हालांकि, राजनिता को 61 किलो के कांस्य पदक प्लेऑफ में अजरबैजान के हिउनाई हुरबानोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वे एकमात्र भारतीय महिला रहीं जो पदक लाने से चूक गईं। महिलाओं ने पांच स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल आठ मेडल जीते। भारत के लिए अदिति कुमारी (43 किलो), नेहा (57 किलो), पुलकित (65 किलो) और मानसी लाथेर (73 किलो) ने शुक्रवार को अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे।

एक तरफ जहां भारतीय महिला पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं पुरुषों ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में निराश किया, भारत के पांच पुरुष पहलवान मैट पर उतरे, लेकिन कोई भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। इन पहलवानों का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि सिर्फ हर्ष और वेविक ही एक दौर में जीत हासिल कर सके। हर्ष ने 48 किलो कैटेगरी में एरबोल बोलोतोव पर 6-2 से जीत दर्ज की, लेकिन क्वार्टर फाइनल में चिंगिस सैरिग्लार से हार गए, वेविक ने आलियाकसेई कुरिला पर 11-4 से जीत दर्ज की, लेकिन उन्हें क्वार्टरफाइनल में निकोलोज मैसूराद्जे से हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *