Test series: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अपने बेहतरीन फॉर्म और आत्मविश्वास के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिन के टेस्ट में शानदार शतक लगाया।
इंग्लैंड की गेंदबाजी लाइनअप में अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी शामिल थे जो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खेलते दिखेंगे।
राहुल ने 168 गेंदों पर 116 रन की शानदार पारी खेली जो उनका 19वां प्रथम श्रेणी शतक है। इसके साथ ही ध्रुव जुरेल ने 87 गेंदों पर 52 रन बनाए जो उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है। भारत ए ने बारिश से प्रभावित मैच के पहले दिन 83 ओवर में सात विकेट पर 319 रन बनाए।
इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजी आक्रमण में वापसी करने वाले क्रिस वोक्स (17 ओवरों में 3/50) ने सीम और स्विंग के अनुकूल परिस्थितियों में बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत ए के बल्लेबाजों के सामने चुनौतियां पेश कीं। हालांकि केएल राहल के पास वोक्स की हर गेंद का जवाब दिखा।
राहुल ने तेज गेंदबाज जोश टंग का भी बखूबी सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और स्पिनर फरहान अहमद की गेंद पर एक सीधा छक्का लगाया।
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारतीय पारी की शुरूआत कर सकते हैं।