Test Match: लंच ब्रेक तक भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, बांग्लादेश के 26 रन पर तीन विकेट गिरे

Test Match: चेन्नई टेस्ट मैच में दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है। लंच तक बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन हैं. मुशफिकुर रहीम (चार) और हुसैन शांतो (15) रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से आकाशदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट निकाले हैं, बुमराह के खाते में एक विकेट आया है।

इससे पहले भारत की पहली पारी 376 रन पर सिमट गई, भारत की ओर से अश्विन ने कमाल की बल्लेबाजी की और 113 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जडेजा ने 86 रन की पारी खेली। अश्विन और जडेजा ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेने में कामयाब रहे।

बता दें कि पहले दिन के खेल खत्म होने के समय भारत ने छह विकेट पर 339 रन बनाए थे। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *