Test cricket: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ही नेट पर पसीना बहाते नजर आए।
टीम इंडिया के नए असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने दोनों खिलाड़ियों की काफी मदद की, मैदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। पंत ने अपना आखिरी टेस्ट 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में ही खेला था।
वहीं साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर शानदार टेस्ट डेब्यू के बाद सरफराज खान को उम्मीद होगी कि वह मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से असर छोड़ने में कामयाब रहेंगे। के. एल. राहुल भी फिट नजर आ रहेंगे, हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें चेन्नई टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं।