टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार दोपहर मुंबई एयरपोर्ट से श्रीलंका के लिए रवाना हुई। स्काई य़ानी सूर्यकुमार के साथ अक्षर पटेल, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या सहित बाकी खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर देखा गया। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई 2024 से शुरू होगी। फिर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज दो अगस्त से खेली जाएगी।