Tamim Iqbal: दिल का दौरा पड़ने के बाद तमीम इकबाल की हुई एंजियोप्लास्टी

Tamim Iqbal: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ढाका में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए 50 ओवर के मैच के दौरान पहली पारी में 36 साल के इकबाल को सीने में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मोहम्मडन की कप्तानी कर रहे तमीम ने एक ओवर तक क्षेत्ररक्षण किया, जिसके बाद सीने में दर्द के कारण उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने कहा ‘‘शुरुआत में तमीम को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उन्हें सावर के बीकेएसपी मैदान से नहीं लाया जा सका। बाद में उन्हें फाज़िलतुन्नेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों ने एक आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘‘वो गंभीर हालत में हमारे पास आया था। हम इसे दिल का दौरा कह सकते हैं और हमें इससे निपटने के लिए ‘एंजियोग्राम’ और ‘एंजियोप्लास्टी’ का सहारा लेना पड़ा। चिकित्सा प्रक्रिया सुचारू रूप से चली। वो फिलहाल निगरानी में है।’’ इसके मुताबिक, ‘‘बीकेएसपी और अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के बीच तेज समन्वय ने सुनिश्चित किया कि तमीम का जल्दी से इलाज हो सके।’’

इस घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज दोपहर होने वाली बोर्ड की बैठक रद्द कर दी। बीसीबी के अध्यक्ष फारूक अहमद अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल में हैं। तमीम इकबाल ने इसी साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट और 243 एकदिवसीय मैच में क्रमशः 5,134 रन और 8,357 रन बनाए। उन्होंने 78 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 1,758  रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *