T20 World Cup: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम दो जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए शनिवार को अमेरिका रवाना हो गई है, टीम इंडिया मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई।
कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी. दिलीप, ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, स्पिनर कुलदीप यादव को हवाई अड्डे पर देखा गया।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड से है, वहीं नौ जून को नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारत का मुकाबला पाकिस्तान होगा।