T20 WC 2026: राष्ट्रीय चयन समिति ने नाम और बड़े चेहरे के बजाय मौजूदा फॉर्म को तरजीह देते हुए रन बनाने के लिए जूझ रहे स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 विश्व कप के लिए शनिवार को चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी।
ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंने संजू सैमसन के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा की जगह ली है। एशिया कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रिंकू सिंह ने जितेश शर्मा की जगह फिनिशर के तौर पर टीम में वापसी की है। वहीं ईशान किशन दूसरे विकेटकीपर होने के अलावा रिजर्व ओपनर भी होंगे।