T20 WC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संकेत दिया है कि वो भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के मैचों की जगह बदलने की मांग को शायद ही मानेगा, क्योंकि सुरक्षा चिंताओं पर कराए गए एक मूल्यांकन रिपोर्ट में खतरे का स्तर “कम” बताया गया है।
आईसीसी सूत्रों के मुताबिक विश्व निकाय की जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट में बांग्लादेश टीम के लिए कोई खास या सीधा खतरा नहीं बताया गया है। टी20 विश्व कप सात फरवरी से शुरू होगा। ये बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल्ल के उस दावे का भी खंडन करती है कि मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने से खतरा बढ़ सकता है।
सूत्र के अनुसार, मूल्यांकन में भारत में किसी भी जगह पर बांग्लादेश के अधिकारियों के लिए भी कोई सीधा खतरा नहीं पाया गया। मुस्तफिजुर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से हटाए जाने के बाद, बांग्लादेश सरकार ने देश में आईपीएल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया और मांग की है कि आने वाले विश्व कप में बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराए जाएं।
हालांकि, पूर्व कप्तान तमीम इकबाल और मौजूदा टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कड़ा रुख अपनाने के खिलाफ चेतावनी दी। तमीम ने कहा कि आज लिए गए फैसलों का असर 10 साल बाद भी देखने को मिल सकता है।