Sunil Chhetri: दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने इस महीने होने वाले फीफा दोस्ताना मैचों से पहले मुश्किलों से घिरी दिख रही भारतीय फुटबॉल टीम की मदद के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है।
देश में फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने जानकारी दी, छेत्री ने यह कदम अपने शानदार करियर के बाद संन्यास की घोषणा के एक साल से भी कम समय के भीतर उठाया है।
उनके संन्यास से राष्ट्रीय टीम में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है, जिसे अभी भरा जाना बाकी है। मेघालय में शिलांग का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम के दो मैचों की मेजबानी करेगा जो इसी महीने फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के दौरान खेले जाएंगे।
भारत को क्वालीफाइंग ग्रुप में बांग्लादेश, हांगकांग (चीन) और सिंगापुर के साथ रखा गया है। भारतीय टीम 19 मार्च को मालदीव के खिलाफ एक दोस्ताना मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
उसके बाद 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में उसका सामना बांग्लादेश से होगा।94 गोल के साथ सुनील छेत्री पुरुष फुटबॉल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली डेई के बाद सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।