SRH-KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रविवार, 25 मई 2025 को दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से मिली 110 रन की हार के बाद टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई। रहाणे ने कहा, “यह सीजन उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हमने कुछ मैचों में अपने मौके बनाए, लेकिन एक इकाई के रूप में उतना अच्छा नहीं खेल पाए।” उन्होंने SRH की सराहना करते हुए कहा, “वे अब तक की सबसे बेहतर टीम थीं।”
इस हार के साथ, KKR की शीर्ष दो में स्थान बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है। हालांकि, रहाणे ने आगामी सीजन में मजबूत वापसी की उम्मीद जताई और कहा, “हम एक टीम के तौर पर पूरी कोशिश करेंगे और मजबूत वापसी करेंगे।”
इस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 279/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें हेनरिक क्लासेन ने 37 गेंदों पर शतक बनाकर IPL इतिहास में तीसरी सबसे तेज शतकीय पारी का रिकॉर्ड बनाया। जवाब में KKR की टीम 18.3 ओवर में 168 रन पर सिमट गई। यह KKR की IPL इतिहास में सबसे बड़ी हार है।