Sports News: टीआरपी के लिए अच्छा लेकिन कोहली से मेरा रिश्ता निजी मामला- गौतम गंभीर

भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को ऐलान किया कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनका बहुचर्चित रिश्ता टीआरपी के लिए नहीं बल्कि उन दोनों के बीच है और आने वाले समय में दोनों एक लक्ष्य के लिये ही काम करने वाले हैं। गंभीर और कोहली अच्छे दोस्त नहीं रहे और ये आईपीएल में दोनों के बीच कई बार टकराव से साफ है। हालांकि अब ये जोड़ी 27 जुलाई से श्रीलंका के टी20 और एकदिवसीय दौरे से एक साथ काम करेगी।

गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘टीआरपी के लिए अच्छा है लेकिन मेरा रिश्ता सार्वजनिक नहीं है। विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच है और ये दो परिपक्व लोगों के बीच का रिश्ता है।’’ मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के साथ गंभीर श्रीलंका दौरे से पहले प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। भारत को श्रीलंका में तीन टी20 और तीन वनडे खेलने हैं।

कोहली के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘हमने बहुत चर्चा की है और हर किसी के पास अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार है।’’ गंभीर ने कहा,‘‘ लेकिन इस समय हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । 140 करोड़ भारतीयों का और मुझे यकीन है कि हम एक लक्ष्य के लिये काम कर रहे हैं और भारत को गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे ।’’

हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कोहली श्रीलंका दौरे पर भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं। गंभीर ने कहा कि मैदान से बाहर दोनों के संबंध बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा,‘‘ और ऐसा ही रहेगा। लेकिन इसे सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं। ये दो व्यक्तियों के बीच का संबंध है। मैंने उससे काफी बात की है और एक दूसरे को मैसेज भेजे हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार हम सिर्फ सुर्खियां चाहते हैं, ये अहम नहीं है। इस समय सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हम दोनों भारत का परचम लहराने के लिये काफी मेहनत करेंगे। यही हमारा काम है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *