Sports: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा, ओलंपियन और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की लंबी कूद में कास्य पदक जीतने वाली अंजू बॉबी जॉर्ज के साथ दिल्ली में “भारत स्पोर्ट्स साइंस कॉन्क्लेव” का उद्घाटन किया।
बिंद्रा ने कहा कि उन्होंने और उनके टारगेटिंग परफॉर्मेंस सेंटर ने खास एथलीटों के साथ ही जमीनी स्तर के खिलाड़ियों को भी बेहतर बनाने का वादा किया है। वो फ्री सर्जरी भी कराएंगे, जिससे जमीनी स्तर के एथलीटों को फायदा होगा।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ‘2030 यूथ ओलंपिक’ और ‘2036 समर ओलंपिक’ की मेजबानी करना चाहता है, उन्होंने कहा कि इन आयोजनों की मेजबानी के लिए अब बहुत ज्यादा समय नहीं है। एक दिन का ये सम्मेलन ट्रांसस्टेडिया यूनिवर्सिटी की तरफ से किया गया। ‘विजन ओलंपिक्स 2036’ पर आधारित इस कॉन्क्लेव में इंडस्ट्री से जुड़े कई एक्सपर्ट भी शामिल होंगे।