Sports: ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में पदक की उम्मीदों को बढ़ाने के लिए भारतीय मुक्केबाजों को ज्यादा अंतरराष्ट्रीय अनुभव दिए जाने की जरूरत पर जोर दिया है, साथ ही उन्होंने बीएफआई यानी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के जल्द से जल्द नए सिरे से निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील भी की है।
विजेंदर ने कहा है कि अगर मौका मिला तो वे चुनाव लड़ने में संकोच नहीं करेंगे। भारतीय मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक के बाद से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं हो पाए हैं। वहीं महिलाओं की राष्ट्रीय चैंपियनशिप को कई बार स्थगित करना पड़ा है। वहीं बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के चुनावों में भी देरी हो गई है।
विजेंदर ने बुधवार को एक्स पर लिखा, “जिस तरह से हमारा देश खेलों में प्रगति कर रहा है, मुझे लगता है कि भारतीय मुक्केबाजों को लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में पदक सुरक्षित करने के लिए अब से प्रतियोगिताओं में ज्यादा विदेशी अनुभव मिलना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “इसके लिए, हमें एक मजबूत महासंघ बनाने के लिए जल्द से जल्द नए और निष्पक्ष चुनाव कराने की जरूरत है। अगर हमारी सरकार हमें कोई जिम्मेदारी देती है तो मुझे अपने अनुभव का योगदान करने में खुशी होगी। @PMOIndia @manskhmandviya।”
उनकी ये टिप्पणी भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा बीएफआई के चुनावों में देरी का हवाला देते हुए महासंघ के कामकाज तदर्थ समिति को सौंपने के कुछ दिनों बाद आई है। अजय सिंह के नेतृत्व वाले बीएफआई ने फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती देने का वादा किया है और आईओए के आदेश को अवैध बताया है। बीएफआई पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन फरवरी को समाप्त हो गया था।