Sports: पेरिस ओलंपिक में असम से इकलौती खिलाड़ी ‘लवलीना बोरगोहेन’

Sports: पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए पूरा देश उत्साहित है, ऐसे में खिलाड़ियों में भी अलग ही तरह का जोश देखने को मिल रहा है, इस महीने के आखिर में पेरिस ओलंपिक शुरू होंगे। असम से खेलों में हिस्सा लेने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का ओलंपिक के लिए बेहद उत्साहित है, वो कहती है  “मेरा मकसद लगातार दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनना हैं”।

टोक्यो में शानदार खेल से कांस्य पदक जीतने के साथ, लवलीना ओलंपिक पदक जीतने वाली असम की पहली एथलीट बन गईं। अगर वे एक और पदक जीत लेती हैं, तो वह लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज़ होंगी। 2008 और 2012 में पहलवान सुशील कुमार और 2016 और 2020 में शटलर पी. वी. सिंधु के बाद लगातार दो पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय एथलीट होंगी।

लवलीना फिलहाल जर्मनी में ट्रेनिंग ले रही हैं,वे पेरिस ओलंपिक में असम से इकलौती खिलाड़ी हैं, वो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली राज्य की दूसरी मुक्केबाज हैं। शिवा थापा ने 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *