Sports: अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) का पांचवां सीजन 22 अगस्त से सात सितंबर तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा, इसमें जयपुर और अहमदाबाद से दो नई टीमें होंगी। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) की अगुवाई में नीरज बजाज और वीटा दानी की तरफ से प्रमोटेड फ्रेंचाइजी-आधारित लीग चार साल के बाद पिछले साल आयोजित की गई थी।
यूटीटी के मुताबिक पहली बार इस लीग में आठ टीम हिस्सी ले रही हैं, अहमदाबाद एसजी पाइपर्स और जयपुर पैट्रियट्स को लीग में नई टीम होंगी। गोवा चैलेंजर्स ने 2023 के फाइनल में पूर्व चैंपियन चेन्नई लायंस पर जीत हासिल की थी।
आठ टीमों को शामिल करने के साथ प्रारूप में थोड़ा बदलाव आया है, जिसे अब चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा, हर फ्रेंचाइजी लीग स्टेज में पांच मुकाबले खेलेगी। हर टीम को अपने ग्रुप की सभी टीमों के साथ एक बार मुकाबला करना होगा, इसके अलावा दूसरे ग्रुप की दो टीमों से भी मुकाबला होगा, दूसरे ग्रुप की दो टीमें ड्रॉ के जरिए तय की जाएंगी।