Sports: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एकता ने क्लब थ्रो में गोल्ड मेडल जीता

Sports:  भारत की एकता भयान ने सीजन का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाते हुए 20.12 मीटर के थ्रो के साथ वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं के एफ51 क्लब थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जापान के कोबे में चल रही चैंपियनशिप में एक दिन पहले दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 कैटेगरी की रेस में गोल्ड मेडल जीता था।

हरियाणा सिविल सेवा अधिकारी एकता ने एशियन पैरा गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था । उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 के लिये भी क्वालीफाई किया था। एकता डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन 2003 में एक सड़क हादसे ने उनके सारे सपने छीन लिए। वे कैब में जा रही थी जब दिल्ली- हरियाणा बॉर्डर पर एक ट्रक उनकी कैब पर पलट गया । वे तब से व्हीलचेयर पर है।

हरियाणा सरकार में एचसीएस अधिकारी के तौर पर सेलेक्शन के बाद खेलों से जुड़ने वाली 38 साल की इस खिलाड़ी ने जकार्ता में 2018 एशियन पैरा गेम्स के क्लब थ्रो इवेंट में भी गोल्ड जीता था। उन्होंने टोक्यो 2020 पैरालिंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया था।

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने दो गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल पांच मेडल जीते हैं, बता दें कि चैंपियनशिप 25 मई तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *