Sports: सिफत कौर सामरा ने ओलंपिक सेलेक्शन ट्रायल थ्री और फोर में महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस इवेंट में तीसरी बार जीत हासिल की, वहीं नीरज कुमार ने मेंस कैटेगरी में दूसरी बार जीत दर्ज की।
सिफत ने 461.3 स्कोर करके निच्छल को एक अंक से हराया, आशी चौकसे 448.1 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहीं, श्रेयंका सदांगी चौथे और अंजुम मोदगिल पांच महिलाओं के बीच हुए मुकाबले में पांचवें नंबर पर रहीं।
थ्री पोजीशन इवेंट के चार ट्रायल में से तीन जीतकर सिफत टॉप पर हैं और उन्होंने अपनी पोजीशन मजबूत कर ली है, पुरुषों के थ्री पोजीशन इवेंट में नीरज 462.9 अंक के साथ, दूसरे स्थान पर रहे चैन सिंह से 1.7 अंक आगे रहे। ऐश्वर्य तोमर 449.8 अंक के साथ तीसरे जबकि स्वप्निल कुसाले चौथे और अखिल श्योराण पांचवें नंबर पर रहे।
अंजुम मोदगिल ने पांच क्वालीफाइंग शूटरों के बीच हुए ट्रायल में सेंकेंड बेस्ट के तौर पर अपनी जगह पक्की की है, वहीं मेन्स कैटेगरी में ऐश्वर्य तोमर और कुसाले चार ट्रायल मैचों के बाद पहली दो पोजीशन पर रहे।