Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले शुक्रवार को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया।
कोलकाता में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय शुभमन गिल की गर्दन में अकड़न आ गई थी जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई वीडियो को बताया, ‘‘शुभमन गिल को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वे अपनी रिकवरी पर काम करेंगे।’’
शुभमन गिल टीम के साथ गुवाहाटी आए थे लेकिन उनकी गर्दन का दर्द पूरी तरह से कम नहीं हुआ। अब ये देखना बाकी है कि वे टेस्ट श्रृंखला के बाद एकदिवसीय श्रृंखला में खेल पाएंगे या नहीं।
भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने गुरुवार को कहा था, ‘‘हम नहीं चाहते कि खेल के दौरान उनकी परेशानी बढ़ जाए।’’
ईडन गार्डन्स में यादगार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।