Shreyas Iyer: 29 मार्च को होने वाली बीसीसीआई की हाई लेवल मीटिंग में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी बड़ा फैसला लिया जाना है। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह देने का मन बना चुका है।
29 मार्च को बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया, टीम के चयनकर्ता अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर इस पर चर्चा कर सकते हैं।
अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के पहले मैच में नौ छक्कों और पांच चौकों की मदद से केवल 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाये।