Rohit Sharma: चैंपियन बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma: भारत की टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि यह संन्यास लेने का सही वक्त है। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ये मेरा आखिरी गेम भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैं इस ट्रॉफी को जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है।”

उन्होंने कहा कि “मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ, मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हमने इसे जीत लिया।” रोहित शर्मा 2022 में भी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान थे, लेकिन तब टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से जीत नहीं पाई थी।

उसके एक साल बाद भारत घरेलू मैदान पर 50 ओवर के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा, लेकिन अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से जीत नहीं पाया। रोहित ने टी20 में 159 मैचों में 4231 रन बनाए। इनमें पांच शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं। वे टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में लगातार खेलते रहे हैं, रोहित शर्मा के ऐलान से थोड़ी देर पहले विराट कोहली ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *