Ranji Trophy: विराट कोहली की करिश्माई मौजूदगी से रणजी ट्रॉफी की चमक ही नहीं बढ़ी है बल्कि खराब दौर से जूझ रही दिल्ली की टीम का मनोबल भी ऊंचा हुआ है जो रेलवे के खिलाफ ग्रुप डी के आखिरी मैच में जीत के साथ विदा लेने के इरादे से उतरेगी।
दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने मैच से पूर्व कहा,‘‘ मैने आईपीएल में विराट भैया के खिलाफ खेला है। ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि ऋषभ के बाद अब विराट भैया मेरी कप्तानी में खेल रहे हैं।’’ माना जा रहा है कि कोहली टीम में जोंटी सिद्धू की जगह लेंगे जो पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
बडोनी ने कहा,‘‘ विराट भैया चौथे नंबर पर उतरेंगे । उन्होंने हमसे सकारात्मक होकर खेलने के लिए कहा है।’’ कोहली बारह साल और तीन महीने बाद रणजी मैच खेलेंगे। कोटला की पिच हरी भरी लग रही है और बडोनी ने संकेत दिया है कि वे अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरेंगे । ऐसे में मनी ग्रेवाल की अंतिम एकादश में वापसी हो सकती है ।
रेलवे की टीम के पास कुछ बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं। कोहली की कप्तानी में 11 साल पहले एडीलेड में टेस्ट पदार्पण करने वाले कर्ण शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव भी हैं। तेज गेंदबाजी में हिमांशु सांगवान स्ट्राइक गेंदबाज हैं। रेलवे की टीम पर भी कोहली का करिश्मा छाया हुआ है और उसके कुछ खिलाड़ी अभ्यास के पहले दिन आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक के साथ तस्वीरें लेते दिखे। दिल्ली के कप्तान ने इस बात पर जोर दिया कि टीम अंक तालिका या योग्यता पर नहीं बल्कि मैच जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि हम क्वालीफिकेशन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। हम जीत की उम्मीद कर रहे हैं। अपनी तैयारियों के बारे में बडोनी ने कहा कि उनका ध्यान गेंदबाजी के दौरान विकेट लेने और बल्लेबाजी के दौरान ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर है। दिल्ली 30 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग चरण के एलीट ग्रुप डी मैच में रेलवे से भिड़ेगी।